Uncategorized

स्कूल-कॉलेज के पास बेच रहे थे सिगरेट-गुटखा और तंबाकू , 7 दुकानदारों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही

कोरबा। शहर में स्कूल-कॉलेज के आसपास व्यापारियों द्वारा दुकान लगाकर सिगरेट-गुटका बेचा जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे 7दुकानों पर कोटपा एक्ट की कार्यवाही की।

स्कूल-कॉलेज के आसपास सिगरेट, गुटका समेत सभी तरह के तंबाकू पदार्थ की बिक्री प्रतिबंधित है। बावजूद इसके छोटे व्यापारी शैक्षणिक संस्थान के पास गुमटी-ठेला लगाकर ऐसे सामान बेचते हैं। एसपी सिद्धार्थ तिवारी को इस संबंध में शिकायत मिली थी। जिसके तहत उन्होंने सभी थाना-चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके तहत थाना सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस ने सरस्वती शिशु मंदिर, आईटीआई कॉलेज, साडा कन्या स्कूल समेत शिक्षण संस्थान के आसपास चेकिंग की। इस दौरान बुधवारी के सरस्वती शिशु मंदिर के पास माधव प्रसाद केसरवानी, हरीश कुमार साहू, यातायात थाना रामपुर के पास विजय भगत, रोहित भगत, सिंगापुर(रामपुर) के पास पिंकी साहू, दिनेश कुमार चंद्र, शुभम साहू सिगरेट-गुटका बेचते मिले। उक्त 7 दुकान के संचालक के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।