Uncategorized
पड़ोसी जिलों से तस्करी कर खपाया जा रहा कोरबा में धान, तहसीलदार ने श्यांग मार्ग पर 150 कट्टा धान किया जब्त, दस्तावेज नहीं मिलने पर मेटाडोर समेत थाने के हवाले
कोरबा। धान की खरीदी शुरू होते ही पड़ोसी जिलों की ओर से कोरबा में लाकर अवैध रूप से धान खपाया जा रहा है…ऐसी सूचना कई दिनों से चल रही है। जिसके बाद कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा अन्य जिले से आने वाले धान एवं अवैध रूप से धान का परिवहन करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में आज तहसीलदार केके लहरे द्वारा चिर्रा श्यांग मार्ग पर गुरमा के बीच मेटाडोर क्रमांक सीजी 16-सीएम 1784 में 150 कट्टा धान को बिना दस्तावेज के जब्त किया है। धान के अवैध परिवहन होने की शंका को देखते हुए जब्त धान/वाहन को थाना श्यांग के सुपुर्द किया गया है। मामले में जांच-पड़ताल के बाद ही स्पष्ट होगा कि जब्त धान तस्करी कर खपाने ले जाया जा रहा था या फिर किसी किसान का है। हालांकि प्रथम दृष्टया वैध दस्तावेज नहीं होने से गड़बड़ी की आशंका है।