Uncategorized

ब्रेकिंग न्यूज़…दीपका में खौफनाक हत्याकांड: घर में अकेली युवती की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत

कोरबा। आज जिले के दीपका क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दीपका थाना अंतर्गत नागिन झोरखी इलाके में घर में अकेली रह रही एक युवती की अज्ञात हमलावर ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे इलाके में डर और शोक का माहौल है।

घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर गए हुए थे। शाम करीब 7 बजे जब परिजन लौटे तो उन्होंने युवती को घर के अंदर खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। यह दृश्य देख परिजन बदहवास हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत दीपका पुलिस को सूचना दी गई।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अज्ञात आरोपी ने युवती के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया, जिससे सिर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हर एंगल से जांच शुरू कर दी गई है।
इस नृशंस हत्या से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *