Uncategorized

गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय के जिला समन्वयक आशुतोष हुए सम्मानित

कोरबा। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला प्रशासन के अंतर्गत उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा द्वारा प्रशासनिक दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने वाले कर्मियों को सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय कोरबा में कार्यरत जिला समन्वयक आशुतोष गौरहा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। उनके द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक एवं प्रभावी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से विभिन्न शासकीय अभियानों, कार्यक्रमों, कैंपिंग गतिविधियों एवं प्रशासनिक आयोजनों की सटीक, त्वरित एवं प्रभावी कवरेज कर आमजन तक सूचनाएँ पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके साथ ही अवकाश के दिनों में भी अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए समाचार संकलन, कार्यक्रम कवरेज एवं सोशल मीडिया कंटेंट के माध्यम से शासन-प्रशासन की गतिविधियों को निरंतर जनमानस तक पहुँचाने हेतु उनके कार्यों की विशेष सराहना की गई। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मुख्य अतिथि श्री वर्मा द्वारा उन्हें शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *