Uncategorized

जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का गरिमामय आयोजन

शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक उपक्रमों में गूंजा लोकतंत्र का संकल्प

कोरबा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जिले भर में ’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त विकासखंडों, तहसीलों, संकुलों सहित शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, विद्यालयों, मतदान केंद्रों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर नागरिकों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया गया।

सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की सामूहिक शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से सभी ने निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।

मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत जिले के विभिन्न संस्थानों में रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगोली, प्रेरणादायक नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग के माध्यम से मतदान की महत्ता को प्रदर्शित किया। इन गतिविधियों के माध्यम से नए और युवा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इसी कड़ी में भैंसमा स्थित स्व. प्यारे लाल कंवर शासकीय महाविद्यालय, शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय लाफा, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल कुसमुंडा और केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा सहित जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही।

साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भी कार्यरत कार्मिकों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। जिला प्रशासन द्वारा इन आयोजनों के सफल संपादन के साथ ही शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया।

Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *