Uncategorized

हसदेव आरती परिसर में 31वां भगवती भंडारा कल, रात को होगी महाआरती

कोरबा। वार्षिक परंपरा के अंतर्गत शहर के हसदेव आरती स्थल पर मां भगवती का विशाल भंडारा 27 जनवरी को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन का यह 31वां वर्ष होगा। मां भगवती जागरण मंडल और अपना घर सेवा आश्रम इसका आयोजन कर रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा जब आयोजन काफी विशाल स्वरूप में होगा। हस्तमती स्थल पर इसके लिए आयोजन समिति के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रबंध किए जा रहे हैं। आयोजन समिति में सैकड़ो की संख्या में सेवादार शामिल है, जो यहां पर अपना योगदान देंगे। बताया गया कि 27 जनवरी को सुबह 10:00 बजे मां भगवती सर्वमंगला को 56 भोग लगाने की संभावित योजना है, लेकिन इस संख्या में बढ़ोतरी के विकल्प को स्वतंत्र रखा गया है।

वे अपनी श्रद्धा और रुचि से व्यंजन की व्यवस्था करेंगे और खुद इस अर्पित करेंगे। सुबह 11 से आम भंडारा की शुरुआत होगी। यह सिलसिला शाम तक जारी रहेगा। कार्यक्रम स्थल के नजदीक में ही भजन कीर्तन की प्रस्तुति भी होगी। स्थानि कलाकारों और भजन मंडलियों ने यहां पर कौशल दिखाना स्वीकार किया है। सामान्य व्यवस्थाओं के लिए भी लोग स्वस्फूर्त आगे आ रहे हैं।

जानकारी दी गई की सूर्यास्त के पश्चात देवी की महा आरती सैकड़ो दीपकों के साथ की जाएगी। योजना के अंतर्गत न्यूनतम 151 दीप के साथ यह कार्यक्रम होगा। लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा भी होती है तो वे सभी इस आयाम में भागीदार बन सकेंगे।

इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह है और सैकड़ो लोग हर स्तर पर अपनी भागीदारी को लेकर समिति के संपर्क में है। समिति की ओर से नगर और आसपास के लोगों से आग्रह किया गया है कि वह इस महाभंडारा और देवी की महाआरती में अपनी उपस्थिति जरूर सुनिश्चित करें।

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *