Uncategorized

आत्महत्या प्रयास का धान खरीदी से कोई संबंध नहीं-एसडीएम रोहित सिंह

प्रशासनिक जांच रिपोर्ट हुआ जारी, जमीन पर फसल नहीं लगना बताया

कोरबा। कोरबा जिले में विगत 12 जनवरी को एक कृषक सुमेर सिंह निवासी ग्राम पूटा, तहसील हरदीबाजार द्वारा आत्महत्या के प्रयास की घटना के संबंध में उसने अस्पताल में उपचार के दौरान धान विक्रय में आ रही कथित परेशानियों के कारण उक्त कदम उठाया बताया।

जानकारी के अनुसार मीडिया में जारी समाचारों की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से जांच कराई गई। तद्पश्चात एसडीएम पाली रोहित सिंह ने इस सम्बन्ध में अधिकृत तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि कृषक के नाम पर ग्राम पूटा, तहसील हरदीबाजार में खसरा नंबर 270/2 रकबा 0.202 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 219/2 रकबा 1.315 हेक्टेयर भूमि दर्ज है। उन्होंने बताया कि उक्त भूमि का मौके पर निरीक्षण अपर कलेक्टर कोरबा (प्रभारी भू-अभिलेख शाखा), डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, संबंधित हल्का पटवारी, भूमि विक्रेता, ग्राम सरपंच, उप-सरपंच एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में किया गया।

Oplus_131072

मौका निरीक्षण के दौरान तैयार पंचनामा तथा लिये गये फोटोग्राफ्स से यह स्पष्ट रूप से पाया गया कि उक्त भूमि खरीफ मौसम 2026 में पड़ती थी तथा उस पर खरीफ मौसम के दौरान किसी भी प्रकार की धान अथवा अन्य कोई फसल नहीं लगी हुई है, जिसकी पुष्टि मौके पर उपस्थित सरपंच, उपसरपंच तथा ग्रामवासियों ने की है।
जिससे आत्महत्या के प्रयास को धान विक्रय से जोड़कर बताना तथ्यात्मक रूप से भ्रामक एवं निराधार है। प्रशासन द्वारा की गई जांच में इसका कोई भी आधार नहीं पाया गया है।

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *