94नगर सेना जवान के आत्महत्या के प्रयास के मामले में एक्शन: जिला सेनानी अनुज एक्का रायपुर अटैच, जांजगीर की महिला कमांडेंड को अतिरिक्त प्रभार

News by: हरेंद्र डिक्सेना, जिला ब्यूरो चीफ, जयवीरू न्यूज
कोरबा। नगर सेना के जवान द्वारा जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश किए जाने के मामले में आखिरकार बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। कोरबा के जिला सेनानी अनुज कुमार एक्का को तत्काल प्रभाव से रायपुर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। इसका आदेश आज 27 जनवरी को जारी हुआ है और 28 जनवरी से उन्हें रायपुर स्थित नगर सेना माना कैंप के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

आदेश में बताया गया है कि अनुज एक्का को नगर सैनिकों के एडवांस और लीडरशिप कोर्स के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन जवान के आत्महत्या प्रयास के बाद यह कार्रवाई सामने आने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। महकमे में चर्चा है कि यह सिर्फ ट्रेनिंग जिम्मेदारी नहीं, बल्कि कार्यवाही का हिस्सा है। उनके खिलाफ आंदोलन व जांच चलने से सीधे कार्यवाही के बजाए उन्हें दूसरी जगह अटैच किया गया है। अनुज एक्का के रायपुर अटैच होने के बाद कोरबा जिले का अतिरिक्त प्रभार जांजगीर-चांपा की महिला कमांडेंड योग्यता साहू को सौंपा गया है। खास बात यह है कि जिले की महिला सैनिकों ने कमांडेंड एक्का के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है इसलिए पहली बार कोरबा की व्यवस्था महिला कमांडेंड को सौंपी गई है।

