डीएवी खरमोरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

कोरबा।खरमोरा डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, खरमोरा में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही गर्व, उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे के रंगों से सजा हुआ था, जिसने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य हेमंतो मुखर्जी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एलकेजी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, लोकनृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की गौरवशाली परंपरा, स्वतंत्रता संग्राम और संवैधानिक मूल्यों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य हेमंतो मुखर्जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी तथा संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। अंत में आभार प्रदर्शन के बाद मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।

