डायलिसिस यूनिट में 9 मशीनें संचालित, अब तक 574 किडनी मरीजों को मिला निशुल्क जीवनदान

सिर्फ आधार कार्ड दिखाने पर किडनी के मरीजों को मिल रही निशुल्क सुविधा
कोरबा। किडनी के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत डायलिसिस यूनिट शुरू की गई है। जहां जीवनधारा के माध्यम से निशुल्क डायलिसिस सेवा संचालित किया जा रहा है।

यूनिट में 9 मशीनों की स्थापना करके मरीजों का डायलिसिस की जा रही है। जिससे गंभीर किडनी मरीजों को निशुल्क उपचार की सुविधा का लाभ मिल रहा है। जिले में पहले डायलिसिस की सरकारी सुविधा नहीं होने से आर्थिक रूप से कमजोर मरीज के परिवार के सामने बड़ी परेशानी होती थी।

डायलिसिस कराना जरूरी होने पर उन्हें कर्ज लेकर या किसी अन्य तरीके से रकम का इंतजार करके निजी सेंटर में डायलिसिस के लिए जाने को मजबूर होना पड़ता था। हर माह डायलिसिस में बड़ी रकम खर्च हो जाती थी। जिससे अब छुटकारा मिल गया है, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मात्र आधार कार्ड लेकर आने पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी के मुताबिक अस्पताल में अब तक डायलिसिल यूनिट में 36520 सत्रों में 574 मरीजों को डायलिसिस सुविधा का लाभ मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि डायसिसिस के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी या सहयोग लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
आमजन 9230777506,
जस्ट डायल 8100166969
टोल फ्री नंबर 18001022294 तथा
वाट्सअप 9073176063 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।


