Uncategorized

बालको वन परिक्षेत्र में हाथी का आतंक, गौरबोरा में सोते व्यक्ति पर हाथी के हमला से मौत..

कोरबा।जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अजगरबहार परिसर तथा कटघोरा रेंज में पिछले 48 घंटों के भीतर दंतैल हाथी के हमले से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। ताज़ा घटना 19 दिसंबर को तड़के करीब 5 बजे ग्राम गौरबोरा में हुई, जहां घर पर सो रहे महेन्दा सिंह मंझवार पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

Oplus_131072

गाँव के लोगों का कहना है कि हाथी की गतिविधियों की सूचना पूर्व में ही मिल चुकी थी, लेकिन वन विभाग द्वारा कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस हाथी ने एक दिन पहले कटघोरा रेंज में दो महिलाओं की जान ली थी, वही हाथी अब बालको क्षेत्र में सक्रिय है। इसके बावजूद न रात की गश्त बढ़ाई गई और न चेतावनी प्रणाली।

मौतों की बढ़ती संख्या से ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों हैं। उनका कहना है कि वन विभाग की लापरवाही और तैयारी की कमी सीधे तौर पर इन हादसों की जिम्मेदार है।

Oplus_131072

घटना के बाद विभाग ने सावधानी बरतने की अपील की है और संवेदनशील इलाकों में गश्ती दल तैनात करने की बात कही है, पर ग्रामीणों का कहना है कि केवल अपील से हालात नहीं सुधरेंगे। लगातार हो रही घटनाओं ने मानव-हाथी संघर्ष को लेकर वन प्रबंधन और सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोल दी है। ग्रामीण अब प्रशासन और विभाग के ठोस कदमों की मांग कर रहे हैं ताकि और जनहानि को रोका जा सके।

Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *