एक ओर चल रहा था गणतंत्र दिवस का समारोह दूसरी ओर कलेक्ट्रेट में नगर सेना के जवान ने किया आत्महत्या का प्रयास, मचा हड़कंप

सुसाइड नोट में नगर सेना के अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप, सम्मेलन में परेशानी व्यक्त करने पर जवान को कर दिया गया है बर्खास्त
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। गणतंत्र दिवस के दिन कोरबा कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब नगर सेना के एक जवान ने आत्महत्या का प्रयास कर लिया। जवान ने परिसर में ही जहर का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर सैनिक संतोष पटेल ने यह कदम उठाया। हालत बिगड़ने पर आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अस्पताल में नगर सैनिकों की भारी भीड़ जुटी हुई है।
सुसाइड नोट बरामद, अधिकारियों पर आरोप
जवान के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें उसने डिविजनल कमांडेंट और कोरबा कमांडेंट पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
बर्खास्तगी के कारण चल रहा है परेशान
परिजन के मुताबिक, नगर सेवा के जिला कमांडेंट के खिलाफ जिलेभर के नगर सनिकों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की है। महिला नगर सैनिकों ने विशाखा समिति में शिकायत भी की है। लेकिन कार्यवाही नहीं हुई है, दूसरी ओर सैनिकों की परेशानी सुनने के लिए आयोजित सम्मेलन में सैनिक संतोष पटेल के खुलकर परेशानी बताई तो अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। इस कार्रवाई से आहत होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि इससे पहले राजनांदगांव में भी एक नगर सैनिक आत्मघाती कदम उठा चुका है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड नोट के आधार पर पूरे घटनाक्रम की पड़ताल की जा रही है।






