कोरबा
खनिज विभाग की ताबड़ताेड़ कार्यवाही, अवैध परिवहन में लिप्त 6 ट्रैक्टर जब्त
रेत एवं ईट परिवहन करते हुए पकड़ा गया, सिटी काेतवाली और उरगा खनिज नाका में ट्रैक्टराें काे अभिरक्षा में रखा गया

काेरबा। मंगलवार काे कलेक्टर संजीव झा के आदेशानुसार एवं जिला खनि अधिकारी प्रमाेद कुमार नायक के निर्देशन में खनिज विभाग की टीम ने ताबड़ताेड़ काईर्यवाही करते हुए अवैध रेत तथा ईट परिवहन में लगे 6 ट्रैक्टराें काे पकड़ा है। जिसमें सीतामणी से 1 ट्रैक्टर, बरबसपुर से 1 ट्रेक्टर और भिलाईखुर्द से 1 ट्रैक्टर काे ईट परिवहन करते पकड़ा गया। तीनाें ट्रैक्टर काे काेतवाली थाना परिसर में रखा गया। इसी तरह कुदूरमाल से 1 ट्रैक्टर, तरदा से 1 ट्रेक्टर तथा भैसामुड़ा से 1-1 ट्रैक्टर जब्त किया गया। जिन्हें उरगा नाका में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। खनि अधिकारी प्रमाेद नायक के मुताबिक मामले में MMDR एक्ट १९५७ के धारा २१ के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी तथा यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
