Uncategorized

कार और टैंकर भिड़ंत…घायलों में शामिल एक युवक ने भी दम तोड़ा, कल मौके पर ही हुई थी कार चालक की मौत

कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार मार्ग पर शनिवार को सड़क हादसा हुआ था। एक अल्टो कार और डीजल टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि अल्टो कार पूरी तरह टूट गई। हादसे में कार चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने आज बिलासपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Oplus_131072

जानकारी के मुताबिक, अल्टो कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल थे। ये सभी सूरजपुर जिले के निवासी थे और बिलासपुर इलाज कराने जा रहे थे। तानाखार के पास सामने से आ रहे डीजल टैंकर से उनकी कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में सूरजपुर निवासी 36 वर्षीय जुगनू खान की मौके पर ही मौत हो गई।

Oplus_131072

वहीं, कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के राहगीर और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों ने सभी घायलों की हालत गंभीर बताई, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया था।
आज रविवार सुबह बिलासपुर में इलाज के दौरान 24 वर्षीय तौकीर खान की भी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक तौकीर खान की जल्द ही शादी होने वाली थी, जिसकी तैयारियां परिवार में चल रही थीं। लेकिन हादसे के बाद परिवार की खुशी का माहौल मातम में बदल गया है।

Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *