शहर के इस थाने में क्राइम हो रहा था अनकंट्रोल, पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने बदल दिए प्रभारी
एसआई की जगह अब इंस्पेक्टर को दी गई जिम्मेदारी

कोरबा। शहर के संवेदनशील थाना सिविल लाइन थाना में लोकसभा चुनाव से पहले से सब इंस्पेक्टर सुमन लाल पोया ही थाना प्रभारी का प्रभार संभाल रहे थे। लेकिन उनके सीधे-साधे प्रवृत्ति के होने के कारण थाना में पदस्थ अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी अपनी मर्जी से ड्यूटी करने लगे थे। ऐसे में क्षेत्र में पुलिसिंग पर असर पड़ा था। जिला मुख्यालय होने की वजह क्षेत्र में पुलिसिंग चुस्त रखने की जरूरत थी। पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के पास लगातार शिकायत पहुंच रही थी। जिसके मद्देनजर कप्तान सिद्दार्थ तिवारी ने जिले में पदस्थ नए इंस्पेक्टर दुर्गेश वर्मा को सिविल लाइन थाना का थानेदार बनाया है।

निरीक्षक दुर्गेश वर्मा का लोकसभा चुनाव से पहले बीजापुर से तबादला कोरबा हुआ था। लोकसभा के लिए आचार सहिंता लगने के बाद दुर्गेश वर्मा कोरबा जिला बल में ज्वाइनिंग नही दे पाए थे। जो अब आचार संहिता हटने के बाद वहां से रिलीव होकर कोरबा पहुंचे।