छत्तीसगढ़
एसईसीएल ने पूरा किया कोयला उत्पादन का शतक

कोरबा।कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एसईसीएल ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। मंगलवार 20 दिसंबर को एसईसीएल ने इस जादुई आंकड़े को पार किया। वित्तीय वर्ष 2022- 23 में एसईसीएल को 182 मिलीयन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। एसईसीएल को अब शेष बचे दिनों में 82 मिलियन के टारगेट को पूरा करना होगा। दिसंबर में लगभग 10 दिन शेष बचे हैं। इसके अलावा जनवरी-फरवरी और मार्च तक 82 मिलियन टन कोयला उत्पादन को पूरा करना होगा। इसे लेकर कंपनी के अधिकारी लक्ष्य पूरा करने की कवायद में जुटे हुए हैं । ज्ञात रहे कि एसईसीएल ने कोयला उठाव में पहले ही 100 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। मौजूदा समय में एसईसीएल कोयला उत्पादन और उठाव दोनों में ही लक्ष्य के मुकाबले पीछे चल रही है।