कोरबा

भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन का आरोप: हार के डर से चुनाव के 15 दिन पहले करवाया जा रहा है सडक़ों की लीपापोती, सभापति के पुत्र का काम, सडक़ों का कर दिया बेड़ा गर्क, गड्‌ढों से शहरवासी परेशान

कोरबा। शहर के मुख्य मार्गो पर बारिश में हुए गड्‌ढों पर अब डामर बिछाकर मरम्मत की जा रही है। जिसके आधार पर कोरबा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में हार के डर से चुनाव के 15 दिन पहले मंत्री करवा रहे सडक़ों की लीपापोती। उन्होंने आगे कहा कि आखिर कांग्रेस राज वाले निगम में ऐसी कौन सी डामर से सडक़ निर्माण हो रहा है कि हर साल दो बार डामरीकरण करने की जरुरत पड़ रही है। हर साल डामरीकरण हो रहा है तब भी सडक़ टिक नहीं पा रही है।

लखन लाल देवांगन ने कहा कि कोरबा की सडक़ों को कांग्रेस की नजर लग गई है। लखनलाल देवांगन के मुताबिक सडक़ डामरीकराण का काम राजस्व मंत्री के करीबी और सभापति श्यामसुंदर सोनी के पुत्र अभिनव सोनी द्वारा काम लिया गया था। डीएमएफ फंड से 10 करोड़ की लागत से सडक़ का निर्माण हुआ था। सडक़ की गारंटी तीन साल की थी। कोरबा की जनता खुद जानती है कि सडक़ पहले साल ही उखड़ गई थी। हर साल चार से पांच महीने बारिश में सडक़ में गड्ढे होते हैं। धूल से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब जब चुनाव सिर पर है और मंत्री को लोगों का जबरदस्त नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अब सडक़ डामरीकरण करने की जरुरत पड़ रही है। सबसे बड़ा सवाल उठता है कि तीन साल में छह बार सडक़ उखड़ी, आखिर निगम ने ठेकेदार पर कार्रवाई क्यों नहीं की। लखन लाल देवांगन ने कहा कि सडक़ का काम सभापति के बेटे और मंत्री के करीबी महेश भावनानी के पार्टनरशिप में चल रहा है। लखन ने यह भी आरोप लगाया कि शहर में और भी ठेकेदार हैं, लेकिन हर बार ठेका चुनिंदा व करीबियों को ही आखिर कैसे मिलता है।