Uncategorized

पीएमजीएसवाय सड़कों के रख-रखाव, नवीनीकरण एवं निरीक्षण कार्य किया जा रहा है निर्धारित मानकों, प्रक्रियाओं और गुणवत्ता नियंत्रण के अनुरूप

कोरबा।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जिले में निर्मित, नवीनीकृत एवं संधारित सभी सड़कों का रख-रखाव नियमित रूप से और निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जा रहा है। वर्ष 2023-24 से 2025-26 की अवधि में नवीन निर्माण के बाद संधारण अवधि में आने वाली कुल 25 सड़कें हैं। संधारण पखवाड़ा वर्ष 2023-24 के दौरान 270 सड़कों का संधारण कार्य पूर्ण किया गया है। वर्ष 2024-25 के संधारण पखवाड़ा में 95 सड़कों का संधारण पूरा किया जा चुका है।

जिले की अन्य सड़कों पर संधारण कार्य वर्तमान में प्रगति पर है।
वर्ष 2023-24, 2024-25 और 2025-26 के लिए नवीनीकरण हेतु सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिनमें से 65 सड़कों को स्वीकृति प्राप्त हुई। निरस्त सड़कों में से 9 सड़कों को वर्ष 2026-27 की प्राथमिकता सूची में पुनः प्रस्तावित किया गया है, जबकि शेष 8 सड़कों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के सुदृढ़ीकरण मद के अंतर्गत 444 सड़कों की सूची में सम्मिलित करते हुए उच्च कार्यालय से स्वीकृति के लिए भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति अपेक्षित है।

विभाग द्वारा संधारण अवधि में आने वाली सभी सड़कों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और आवश्यकतानुसार संधारण कार्य लगातार संचालित है। अमलडीहा से नवापारा सड़क का नवीनीकरण कार्य 31 जनवरी 2021 को पूरा हुआ था, जिसकी संधारण अवधि 31 जनवरी 2026 तक मान्य है। वर्तमान में इस सड़क पर संधारण कार्य जारी है। वहीं सोहागपुर से पटियापाली (सोहागपुर से मुकुन्दपुर) सड़क का नवीनीकरण कार्य 30 जून 2019 को पूरा हुआ था और इसकी संधारण अवधि 30 जून 2024 को समाप्त हो चुकी है।

इस सड़क को अधीक्षण अभियंता, परियोजना मंडल बिलासपुर के पत्र दिनांक 07 फरवरी 2025 के अनुसार विधिवत अधिपत्य में ले लिया गया है।
कार्यपालन अभियंता परियोजना क्रियान्वयन इकाई कोरबा द्वारा बताया गया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जिले की सभी सड़कों का रख-रखाव, नवीनीकरण एवं निरीक्षण कार्य पूरी तरह निर्धारित मानकों, प्रक्रियाओं और गुणवत्ता नियंत्रण के अनुरूप किया जा रहा है।

विभाग द्वारा संधारण अवधि में आने वाली सभी सड़कों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है और जहां कार्य शेष है वहां कार्य प्रगति पर है या स्वीकृति की प्रतीक्षा में है।

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *