Uncategorized

निर्दलीय प्रत्याशी मसीह लहर देखकर हुए सरेंडर, बोले: कोरबा में माहौल जयसिंह अग्रवाल के पक्ष में, उनकी कार्यशैली सकारात्मक, लोगों से जानकारी मिलने पर मैं हूं अभीभूत, मैं दे रहा हूं उन्हें समर्थन

कोरबा। विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल लगातार क्षेत्र में जाकर जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं । दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी लगातार उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं। नामांकन वापसी के दौरान जहां तीन प्रत्याशी ने उनके समर्थन में नाम वापस ले लिया तो अब मैदान में चुनाव प्रचार के लिए उतरे एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी ने लहर देखकर सरेंडर करते हुए जयसिंह अग्रवाल को अपना समर्थन दे दिया है। ये प्रत्याशी प्रवीण मसीह है। उनके मुताबिक… मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा था। चुनाव लड़ने के लिए प्रचार भी शुरू कर दिया था। लेकिन मैं जहां भी जा रहा था। वहां माहौल जयसिंह के पक्ष में नजर आया। कोरबा विधानसभा में उनकी लहर चल रही है। इसे देखते हुए मैंने अपना समर्थन उन्हें दिया है। वैसे भी मेरी विचारधारा सदैव कांग्रेस की रही है। जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा में कई विकास कार्य करवाए हैं। उनके कार्यशैली भी बेहद सकारात्मक रही है। लोगों के द्वारा मुझे बताया गया, विकास कार्य के बारे में मुझे जानकारी दी गई। जिससे मैं अभीभूत हूं और इसलिए ही मैं अपना समर्थन उन्हें दे रहा हूं।

जयसिंह की जीत के लिए करूंगा प्रचार, उनको ही करें मतदान

क्रिश्चन समाज से आने वाले प्रवीण मसीह के मुताबिक मेरा समाज हमेशा कांग्रेस से प्रभावित रहा है। अब मैने अपना नि:शर्त समर्थन जय सिंह अग्रवाल को दे दिया है। मैं समाज के लोगों को भी अपील करता हूं कि वह जयसिंह अग्रवाल को ही वोट करें, चुनाव में मैं जयसिंह अग्रवाल की जीत के लिए पक्ष में ही प्रचार करूंगा। उनके लिए हर संभव काम करूंगा। कोशिश करेंगे कि हम सभी मिलकर ज्यादा से ज्यादा मतदान जयसिंह अग्रवाल के पक्ष में करें और उन्हें चौथी बार इस विधानसभा से विजयी बनाएं।