जितेंद्र शुक्ला बने कोरबा के नए एसपी, चुनाव आयोग ने किया बदलाव

कोरबा। चुनाव आयोग ने कोरबा एसपी समेत दुर्ग और राजनांदगांव के एसपी हटाते हुए नए अधिकारियों की पोस्टिंग की है। जिसमें आईपीएस जितेंद्र शुक्ला को कोरबा एसपी बनाया गया है। इसी तरह राजनांदगांव में मोहित गर्ग व दुर्ग में रामगोपाल गर्ग को एसपी बनाया गया है। इसी तरह अवनीश शरण बिलासपुर के नये कलेक्टर होंगे, वहीं कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ का नया कलेक्टर बनाया गया है। अर्चना झा और बिलासपुर और अभिषेक झा को दुर्ग का एडिश्नल एसपी बनाया गया है।
गुरुवार को दो जिलों के कलेक्टर के लिए 6 नामों और तीन जिलों के एसपी के लिए 9 नामों का पैनल चुनाव आयोग को भेजा गया था।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को चुनाव आयोग ने रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा और बिलासपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा को हटाने का आदेश दिया था। वहीं कोरबा के एसपी उदय किरण, राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा और दुर्ग के एसपी शलभ सिन्हा को भी चुनाव आयोग ने हटा दिया था।