भोले भाले दिखने वाले ग्रामीण ने पत्नी की हत्या के बाद बचने के चली शातिराना चाल कि पुलिस भी रह गई दंग, लाश को चुल्हे में झोंककर चला गया जंगल, वापस लौटकर बनता रहा अंजान, पुलिस की जांच में पकड़ाया

कोरबा। टीवी पर आने वाले क्राइम सीरियल देखकर जहां बदमाश अपराधी हत्या जैसी बड़ी वारदात के बाद बचने के लिए साक्ष्य छिपाने की बारिकियां सीख रहे हैं तो ग्रामीण व वनांचल में रहने वाले ग्रामीण भी पीछे नहीं हैं। यह जयवीरू न्यूज नहीं बल्कि कोरबा जिले के बांगो थानांतर्गत ग्राम डुमरमुड़ा में महिला बृज कुंवर की हत्या करके शव चुल्हे में जलाने का मामला बयां कर रहा है। दरअसल बृज कुंवर आंगनबाड़ी सहायिका थी। कल उसके घर में जले हुए हालत में उसकी लाश मिली थी। तब उसका पति कृष्णा टेकाम जंगल गया था। वापस लौटने पर उसने खुद को घटना से अंजान बताया था। उसने सुबह खाना बनाते समय आग से झुलसकर मौत होने की बात कही थी। लेकिन पुलिस को पड़ोसियों ने बता दिया कि रात में पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था। फिर क्या था पुलिस को उसपर संदेह गहरा गया। पुलिस ने संदेह पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब भोला भाला दिखने वाला पति कृष्णा टेकाम ही आरोपी निकला। उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। विवाद के दौरान उसने पत्नी की हत्या कर उसके शव को चुल्हे के हवाले कर दिया था और मामले को आगजनि की शक्ल देने की कोशिश की थी। आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।