गैरेज के मेकेनिक की ईंट और पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या, मोबाइल मिला दोस्त के पास, आखिर क्या है वजह…

.कोरबा। जिले के दीपका थाना अंतर्गत सिरकी मोड़ इलाके में एक युवक की हत्या ईंट और पत्थर से कुचलकर कर दी गई। मृतक मोटर मैकेनिक था और रविवार की सुबह गैरेज के पास ही उसकी रक्तरंजित लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हत्या जैसी बड़ी घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए जांच पड़ताल की शुरू कर दी गई है। हत्या में मृतक के ही किसी परिचित का हाथ माना जा रहा है। मृतक की शिनाख्त निकोलस टोप्पो (36 वर्ष) के रूप में की गई है। जो की मूलतः जयपुर थाना चैनपुर जिला गुमला झारखंड का रहने वाला था। दीपका में वह लंबे समय से रहते हुए गैरेज में काम कर रहा था। मृतक का मोबाइल उसके एक दोस्त के पास मिला जिसने निकोलेस के शनिवार की शाम शराब पीने जाते समय मोबाइल उसे थमाकर जाना बताया है। पुलिस संदेह के आधार पर उससे भी पूछताछ कर रही है। घटना स्थल की जांच के बाद प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि किसी ने निकोलस के सिर पर ईंट पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा है। मामले में दीपका पुलिस और साइबर सेल की टीम हत्यारे की पतासाजी के लिए जांच में जुटी हुई हैं।