Uncategorized

लुटेरों पर लगाम: कोयला परिवहन कर रहे ट्रेलर को रोककर ड्राइवरो से करते थे लूटपाट व गाड़ियों में तोड़फोड़, हरदीबाजार पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

कोरबा। गेवरा दीपका खदानों से कोयला लेकर जाने वाले वाहनों के ड्राइवर को हरदीबाजार थाना के ग्राम धतुरा में रोककर लूटपाट और वाहनों में तोड़फोड़ की घटना हो रही थी। पुलिस के पास सूचना तो पहुंच रही थी लेकिन पीड़ित डर से रिपोर्ट लिखाने नहीं आ रहे थे। कल रात तिवरता कोल बिनेफिकेशन कंपनी के तीन ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएच 3601, सीजी 10 एएल 5701 रवि रात्रे, सीजी 12 एयू 7701 में कोयला लेकर ड्राइवर धतुरा कोल वासरी जा रहे थे तभी ग्राम धतुरा के पास उनसे से लूटपाट और वाहनों में तोड़फोड़ हुई। एक ही कंपनी के तीन वाहन के ड्राइवर से लूटपाट होने पर आज रिपोर्ट लिखाई गई। हरदी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले पांचो आरोपियों को चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया जिन्हें कोर्ट पेश करने पर वहां से जेल भेज दिया गया।

 

ये है लूटपाट और तोड़फोड़ के आरोपी

01.संजय कुमार पिता गोपाल प्रसाद सुरी उम्र 23 वर्ष

02. परमेष्वर जांगड़े पिता संतराम जांगड़े उम्र 24 वर्ष

03. विजय कुमार पिता छोटे लाल कष्यप उम्र 26 वर्ष

04. अकबर आयाम पिता बीर सिंह उम्र 23 वर्ष

05. आर्यन सिंह पिता बंषी लाल करपे उम्र 20 वर्ष