Uncategorized

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: गन्ने से भरे ट्रैक्टर से टकराई स्कॉर्पियो, कोरबा के दो मजदूरों की मौत, तीन की हालत गंभीर

कोरबा।महाराष्ट्र के बीड जिले में बुधवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर बाकी मोगरा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं और काम के सिलसिले में महाराष्ट्र जा रहे थे। मृतकों की पहचान सुशांत प्रसाद केवट (पिता लक्ष्मण प्रसाद केवट, निवासी कुदरी पारा मंदिर चौक, बाकी मोगरा) और प्रशांत सिंह (पिता तारा सिंह, जंगल साइड, बाकी मोगरा) के रूप में हुई है। हादसे में राजा यादव, विशाल शाबू, सनी चौहान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।जानकारी के अनुसार पांचों मजदूर एक स्कॉर्पियो वाहन से कोरबा से महाराष्ट्र की एक फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। रास्ते में उनकी स्कॉर्पियो गन्ने से भरे एक ट्रैक्टर के पीछे जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सुशांत तथा प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना घायलों ने फोन पर अपने परिजनों को दी, जिसके बाद बाकी मोगरा क्षेत्र में शोक और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।महाराष्ट्र पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को एंबुलेंस से कोरबा रवाना किया। शुक्रवार दोपहर लगभग 3 बजे जब शव बाकी मोगरा पहुंचे, तो बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए उनके घरों के बाहर जुटे रहे। घायलों को भी एंबुलेंस से कोरबा लाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

Oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *