छत्तीसगढ़

महतारी वंदना योजना के क्रियान्वयन का अभी शासन से आदेश व दिशा निर्देश नहीं, दलालों से रहे सावधान, झांसे में आकर पैसा न गंवाए– रजनीश देवांगन

कोरबा। (जयवीरू न्यूज) महतारी वंदना योजना के क्रियान्वयन का कोई आदेश जारी नहीं हुआ लेकिन बिचौलिए दलाल सक्रिय हो गए हैं। जो योजना से लाभ दिलाने का आश्वासन देकर अपने स्वार्थ पूरा करने में जुटे हुए हैं, लोगों से योजनाओं के नाम पर पैसे भी लिए जा रहे हैं। कोरबा विधानसभा के विधायक लखनलाल देवांगन के पुत्र भाजपा नेता रजनीश देवांगन ने कोरबा सहित पूरे जिले के मातृ शक्तियों महतारी एवं बहनों से अपील करते हुए कहा है कि अभी शासन से न तो आदेश या है और न कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुआ है। इसलिए सभी बिचौलियों दलालों के चक्कर में ना पड़े तथा अपनी डाटा सामग्री बैंक पासबुक, आधार कार्ड व अन्य को साझा ना करें और न ही किसी भी प्रकार का लेनदेन न करें।

कैबिनेट में विस्तार होने के शासन के आदेशानुसार शीघ्र ही शिविर के माध्यम से उक्त योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने मोदी की गारंटी में प्रत्येक महिलाओं को 12000 सालाना महतारी वंदना योजना के तहत देने का वादा किया है और उसे घोषणा पत्र में भी शामिल किया था। जिससे भारतीय जनता पार्टी को भरपूर जन आशीर्वाद मिला। अब निश्चित ही बिचौलियों और दलालों से सतर्क रहने की आवश्यकता है।