कुसमुंडा में बवाल: ठेका कंपनी के गुर्गो ने भूविस्थापितों से की मारपीट तो मचा हंगामा, थाना घेरकर किया गया प्रदर्शन
रोजगार मांग रहे बेरोजगारों पर टूटा ठेकेदार व उसके गुर्गो का कहर, कुसमुंडा में माहौल तनावपूर्ण

कोरबा। कुसमुंडा खदान में लगी ठेका कंपनी माँ पार्वती ट्रांसपोर्ट में ड्राइवर एवं हेल्पर का रोजगार मांगने पहुंचे भूविस्थापितों से मारपीट की घटना हुई। भूविस्थापित रिपोर्ट लिखाने थाना पहुंचे तो वहां ठेका कंपनी के गुर्गो ने उनसे मारपीट कर दी। मारपीट से आक्रोशित भूविस्थापितों ने कुसमुण्डा थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया। घटना के बाद कुसमुंडा में माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
सूत्रों की माने तो एसईसीएल कुसमुंडा में नियोजित ठेका कंपनियों को प्रबंधन के नियमों के अनुसार भूविस्थापितों को उनके योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध कराना है। लेकिन कुसमुंडा खदान में नियोजित ठेका कंपनी माँ पार्वती ट्रांसपोर्ट नियमों का पालन कंपनी नही कर रही थी। इसे लेकर आज कुसमुंडा खदान के प्रभावित गांव जटराज, चंद्रनगर, पाली, पड़निया, खोडरी, सोनपुरी अन्य गांव के सैकड़ों भूविस्थापितों ने धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उनसे चर्चा के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो गई । बताया जा रहा है कि कंपनी के मैनेजर सैलु सिंह ने भूविस्थापितों में शामिल गांव के दो लड़कों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। भूविस्थापित इस मामले की शिकायत करने जब कुसमुंडा थाने पहुंचे तो ठेका कंपनी के गुर्गे भी थाने पहुंच गए। थाने में एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए दोनों पक्ष में बहसबाजी होने लगी। जहां ठेका कंपनी के लोगों ने फिर से भूविस्थापितों से मारपीट की। जिससे मामला बिगड़ गया । बाहर खड़े भूविस्थापित आक्रोशित हो गए एवं थाने का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे। अंदर मौजूद ठेका कंपनी के लोगों पर कड़ी कार्यवाही के लिए नारेबाजी भी करने लगे। थाना में स्थिति बिगड़ने की जानकारी मिलते ही दर्री सीएसपी को वहां पहुंचकर कमान संभालना पड़ा। समझाइश के बाद थाना का घेराव समाप्त किया गया। लेकिन कुसमुंडा में स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है। मामले में पुलिस जांच कर रही है जिसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।