अब शहर में नहीं छुरी में होगा श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन
कार्यक्रम में पहुंचने वाली भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने लिया निर्णय, बंद हो चुके पावर प्लांट परिसर किया गया चिन्हित

कोरबा। कोरबा में होने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के श्री शिव महापुराण कथा के लिए दूसरी बार आयोजन स्थल बदला गया है। पहले कनबेरी फिर शहर के इंदिरा स्टेडियम और अब छुरी में बंद हो चुके पावर प्लांट परिसर को चिन्हित किया गया है। जहां 12 से 18 जुलाई तक कार्यक्रम होगा।
कोरबा में सावन के दौरान महाकाल भक्त मंडल द्वारा 12 से 18 जुलाई तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में कथा वाचन करने पंडित प्रदीप मिश्रा शामिल होंगे। जिसके लिए समिति ने पहले कनकी क्षेत्र के करीब खैरभवना कनबेरी मैदान को चिन्हित किया था। हालांकि भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर बाद में उक्त स्थान की जगह शहर के ट्रांसपोर्टनगर स्थित इंदिरा स्टेडियम को चुना गया। लेकिन कथा में उमड़ने वाली भीड़ से शहर मेंे जाम की स्थिति होने की संभावना से पुन: एक बार कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया। इस बार कटघोरा क्षेत्र के छुरी में स्थित बंद पड़े वंदना पावर प्लांट परिसर को चिन्हित किया गया। शुक्रवार को कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी समेत प्रशासन की टीम आयोजन समिति महाकाल भक्त मंडल के साथ उक्त स्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंची थी। जहां पंडाल, हेलीपेड व पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान होने पर वहां कार्यक्रम कराने का अंतिम निर्णय ले लिया गया है। शनिवार को भी बंद पावर प्लांट परिसर में
प्रशासन व पुलिस की टीम ने पहुंचकर सुरक्षा व प्रशासनिक व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की है। सोमवार से आयोजन समिति पंडाल लगाने समेत अन्य तैयारियां शुरू करेगी।

भीड़ बन जाती शहर के लिए चुनौती
पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा में प्रतिदिन लाखों की भीड़ उमड़ती है। सावन के दौरान कथा होने पर श्रद्धालुओं की संख्या और ज्यादा रहेगी। ऐसे में कथा में पहुंचने वालों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था व सड़क पर आवाजाही से शहर के लिए चुनौती बन जाती क्योंकि आम दिनों में ही शहर की सड़क पर जाम की स्थिति रहती है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने आयोजन स्थल को आऊटर में रखने का निर्णय लिया है।
छुरी में होगा कार्यक्रम, डेढ़-दो लाख की रहेगी भीड़
आयोजन समिति महाकाल भक्त मंडल के सचिव राजेन्द्र तारक ने बताया कि श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन अब छुरी में होगा। कथा में प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। भीड़ की अधिकता और सुरक्षागत कारण से प्रशासन ने उक्त स्थल का चयन किया है। जहां सोमवार से तैयारी शुरू कर दी जाएगी।