छत्तीसगढ़

शहर में शुरू हुआ जश्न…कहीं बजने लगे ढोल-ताशे तो कहीं फूट रहे पटाखे

कोरबा। कोरबा विधानसभा सीट पर आठवें राउंड के मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन मजबूती स्थिति में पहुंच गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के लगातार हर राउंड में पिछड़ने के बाद अब शहर में कई क्षेत्रों में जश्न का माहौल शुरू होने लगा है। कहीं आतिशबाजी होने लगी है तो कहीं ढोल नगाड़े बज रहे हैं। भाजपा नेता व उनके समर्थक जश्न मनाते हुए भाजपा का झंडा लहरा रहे हैं।