राजनीति
कोरबा में कांग्रेस के लिए मुश्किल हो रही राह, छठवें राउंड के बाद जय सिंह अग्रवाल साढ़े 9 हजार वोट से हुए पीछे

कोरबा। विधानसभा चुनाव के सबसे हॉट सीट और कांग्रेस के लिए सुरक्षित मानी जाने वाली कोरबा सीट में इस बार शुरुवात से मुश्किल नजर आ रहा है लगातार हर राउंड पर कांग्रेस प्रत्याशी व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल पिछड़ रहे हैं। अब तक छह राउंड की गणना पूरी हो चुकी है और स्थिति यह है कि जयसिंह अग्रवाल से भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन साढ़े 9 हजार वोट से आगे हैं। अभी 12 राउंड की गिनती बाकी है। ऐसे में इस तरह शुरुआत में हुआ गड्ढा आगे चलकर पटना मुश्किल नजर आ रहा है।