मतदान निपटा अब मतगणना का इंतजार…कोरबा विधानसभा के प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल, लखनलाल देवांगन व विशाल केलकर ने मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का जताया आभार, चर्चा जय लखन के बीच टक्कर की, 3 दिसंबर को मतगणना में सामने आएगा परिणाम

कोरबा। शुक्रवार को जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। प्रदेश की हॉट सीट में आने वाले कोरबा विधानसभा क्षेत्र में एक भी विवाद का मामला सामने नहीं आया। मतदान निपटने के बाद दूसरे दिन शनिवार को कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल, भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन व आप के प्रत्याशी विशाल केलकर ने समस्त मतदाताओं व चुनाव के दौरान पूरा जिम्मा उठाने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्ति किया है। देखिए किस प्रत्याशी ने क्या कहा...
जयसिंह अग्रवाल
कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाता भाई-बहनों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पिछले माह से ही मेरे चुनाव प्रचार के दौरान से लेकर मतदान दिवस तक हर कदम पद साथ देने वाले कांग्रेस के जांबाज साथियों सहित सामाजिक संगठनों, व्यापारी बंधुओं, सभी संघ, व्यापारी, महिला समूह, महिला समिति व सभी समाज के सम्मानीय पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने मेरा साथ दिया समर्थन किया। जयसिंह अग्रवाल ने आगे कहा कि इससे पहले कोरबा विधानसभा क्षेत्र से मैने 3 बार चुनाव लड़ा लेकिन आज से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित समस्त क्षेत्रवासियों मे इतना उत्साह पहली बार देखने को मिला। उन्होंने मतदान मे लगे शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
लखनलाल देवांगन
भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने कोरबा की जनता से मिले अपार प्रेम और पार्टी के कार्यकर्ताओं के निष्ठावान सहयोग के लिए अपना आभार जताया है। लखन लाल देवांगन ने कहा कि 17 अगस्त से लेकर 17 नवम्बर तक पूरे कोरबा की जनता ने अपना अपार समर्थन दिया। हमें घर घर वोट नहीं आशीर्वाद लोगों से मिला। इसी आशीर्वाद और स्नेह के परिणाम रूपी तस्वीर हर मतदान केंद्र पर लगी बदलाव की कतार दिख रही थी। लखन ने कहा की धनबल और जनबल की लडाई सिर्फ मेरी नहीं पूरे कोरबा शहर की थी। उन्होंने आगे कहा कि इस लडाई में मेरे पार्टी के एक एक ऊर्जावान साथियों ने जिस तरह साथ दिया उसके लिए भी नमन। मै पूरे विश्वास के साथ कहता हू की 3 दिसंबर को कोरबा में कमल खिल रहा है। जनता से किए वादे के लिए मैं और हमारे पार्टी पूरी तरह से कटिबद्ध हैं।
विशाल केलकर
कोरबा विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विशाल केलकर ने कोरबा विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनता, मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का चुनाव में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए आभार प्रकट करते हुए साधुवाद दिया है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के पूर्व से ही हमारे चुनाव प्रचार से लेकर मतदान दिवस और अभी तक हर कदम साथ चलने वाले साथियों, हर वर्ग के लोगों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं।