राजनीति

अरे ये क्या हो रहा है शहर में…अब प्रचार-प्रसार के लिए लगाया गया “आप” का झंडा हो गया चोरी, पार्टी के सचिव ने पुलिस से की शिकायत

आम आदमी पार्टी कोरबा के द्वारा विधान सभा चुनाव के पूर्व प्रचार प्रसार के लिए लगाया गया झंडा को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर ली गई है, मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई 

कोरबा। शहर में मतदान नजदीक आते ही पार्टियों के झंडा चोरी होने का सिलसिला जारी है। प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बाद अब आम आदमी पार्टी “आप” के झंडे भी चोरी हो गए।

पार्टी के सचिव शत्रुघ्न साहू ने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से मामले की लिखित शिकायत की है।पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया है कि आप के प्रचार-प्रसार के लिए पुरे कोरबा विधानसभा क्षेत्र में झंडा लगाया गया है। जिसमें सिविल लाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत पथर्रीपारा, मानिकपुर चौकी अंतर्गत मानिकपुर, ग्राम रापाखर्रा में बड़ी संख्या में पार्टी का झंडा लगा था जिसे अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। झंडा चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की मांग की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व शहर के कई क्षेत्र में भाजपा के नेताओं ने पार्टी के झंडे चोरी होने की शिकायत की। अभी भी झंडे व पोस्टर हटाने/चोरी करने को लेकर शिकवा-शिकायत हो रही है। लेकिन किसी भी मामले में अब तक झंडा हटाने/चोरी करने वाले पकड़े नहीं गए हैं।