राजनीति

किसान हमारे अन्नदाता है यदि आम आदमी पार्टी की बनी सरकार तो 3600 रुपए धान का समर्थन मूल्य में होगी खरीदी, किसानों के सभी कृषि ऋण माफ भी करेंगे, दी जाएगी मुफ्त बिजली: विशाल केलकर

कोरबा। कोरबा विधानसभा में आप पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर विशाल केलकर द्वारा धुआंधार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। विशाल केलकर वार्ड क्रमांक 26 और वार्ड क्रमांक 9 पहुंचे जहां उन्होंने घर-घर जाकर आम जनता से आशीर्वाद मांगा। साथ ही दोनों वार्ड में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है और हमारे किसानों की चिंता किसी ने नहीं की है। आप पार्टी की सरकार बनती है तो किसानों के लिए इतिहास रचते हुए छत्तीसगढ़ में पहली बार 3600 रुपए धान का समर्थन मूल्य दिया जाएगा। इतना ही नहीं किसानों के द्वारा बैंक व सहकारी समितियां से लिया गया कृषि ऋण भी पूरी तरह से माफ किया जाएगा। किसानों के द्वारा ग्रीष्मकालीन में लिया गया धान एवं मक्का का रवि फसल को भी समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाएगा। कृषि यंत्रों की खरीदी पर किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी दिया जायेगा। किसानों को खाद बीज दवाई घर पहुंचाकर दिया जायेगा। कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली दिया जायेगा। विशाल ने कहा कि आप की सरकार ही किसान हितैसी है। आम आदमी पार्टी के कोरबा विधानसभा के प्रत्याशी इंजीनियर विशाल केलकर को शहर के अलग-अलग वार्डों में समर्थन मिल रहा है।