राजनीति

सीएसईबी कॉलोनी की सैकड़ो महिलाओं ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर लखन देवांगन को दिया समर्थन, बोले: इस बार करेंगे बदलाव

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के कोरबा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी लखन लाल देवांगन लगातार वार्डों में जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। जहां उनके सहज सरल स्वभाव को देखकर उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के रीति से प्रभावित होकर सीएसईबी क्षेत्र के दौरे पर निकले भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन के समक्ष क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है और उन्होंने साफ कहा है कि अब वह भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन को जीत दिलाकर बदलाव करेंगे। इसके लिए वह मेहनत शुरू कर चुके हैं। लखन लाल देवांगन चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में आज देश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है और देश के विकास के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत ने अपना एक अलग नाम स्थापित किया है। साथ ही छत्तीसगढ़ व कोरबा का भी इसी तेजी से विकास होगा इसलिए उन्होंने अपील की है कि भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएं और कोरबा विधानसभा में लखनलाल देवांगन को अपना वोट देकर कोरबा का विधायक बनाएं।