नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने थाना चौकी प्रभारियों को दी हिदायत: जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें, कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होगी बर्दाश्त

कोरबा। जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान सलामी गार्ड द्वारा उन्हें सलामी दी गयी। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कार्यालयीन स्टाफ की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं चुनाव संबधी पत्राचार की जानकारी तत्काल भेजने निर्देशित किए। वहीं उन्होंने जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं सभी थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आगामी चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने निर्देश दिए । सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करने हिदायत देते हुए साफ कह दिया कि कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन में किसी प्रकार की अनियमितता नही बरती जाएं। ऐसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता से प्राप्त शिकायत एवं समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसका निराकरण त्वरित करने और विजिबल पोलिसिंग में ध्यान देने, फरार आरोपी एवं वारंटियों को न्यायालय में पेश करने के लिए उन्होंने निर्देशित भी किया।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला