चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों में प्रवेश करने वालों की लहर, कांग्रेस में दर्री क्षेत्र के 300 युवा तो भाजपा में मोतीसागर पारा क्षेत्र के सैकड़ो लोग हुए शामिल
लगातार पार्टियों में प्रवेश से बिगड़ सकता है चुनावी समीकरण, कई नाखुश कार्यकर्ता बदल रहे पाला, पार्टी बदलने वालों में ज्यादातर झंडा उठाने वाले कार्यकर्ता, कोई पार्टियों के योजनाओं से तो कोई रीति नीति से प्रभावित

कोरबा। विधानसभा चुनाव के लिए कल से आचार संहिता लागू हो गई। जिसके साथ अब चुनाव प्रचार का दौर बढ़ गया। कोरबा के चारों विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद अब कोरबा विधानसभा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन के अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भी खुलकर मैदान उतर गए हैं। लेकिन कांग्रेेस की लिस्ट का इंतजार चल रहा है। भले ही कटघोरा, रामपुर व पाली तानाखार से प्रत्याशी चुनने को लेकर संशय की स्थिति बताई जा रही है लेकिन कोरबा सीट तो वर्तमान विधायक व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को टिकट मिलना तय माना जा रहा है। दिलचस्प मुकाबला भी कोरबा सीट से ही तय है। इसलिए कोरबा सीट पर दोनों पार्टी की ओर से जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा कार्यकर्ता के रूप में बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी में प्रवेश कराया जा रहा है। दोनों ही पार्टी की ओर से ताजा दावा करते हुए आज सैकड़ों की संख्या में लोगों के पार्टी में प्रवेश करना बताया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेश कुमार अग्रवाल के अनुसार राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा युवाओं के लिये विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनओं के साथ ही रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। शासन के ऐसे योजनाओं से प्रभावित होकर दर्री क्षेत्र में अनिल द्विवेदी, राजा खाण्डे, जतीन कुमार पटेल, विक्की खरे, गोलू यादव, दरोगा यादव, संजय दास, अशोक यादव, संजय कौशिक के नेतृत्व में के नेतृत्व में 300 युवक-युवतियों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया है।
दूसरी ओर भाजपा कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर तथा मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं तथा पूर्व महापौर लखन लाल देवांगन की सरल सहज और सौम्य व्यक्तित्व व कार्यशैली से प्रभावित होकर कोरबा के मोतीसागर पारा क्षेत्र में मंगल चौहान के नेतृत्व में कौशल साहू ओमप्रकाश पांडेय, विजय सिंह रितेश यादव अविनाश बंजारे, मिश्रा भांचा, दीपक यादव गोपाल महेश श्रीवास कन्हैया थवाईत धीरज मिश्रा तुलसी केंवट अमर मेहरा, ओम प्रकाश के साथ पप्पी साहू, इंदिरा देवी लता साहू राधिका यादव चंदा देवी टेटेर बाई जानकी सोनम राधा धनकुवंर सोनती लक्ष्मी बरेठ सहित सैकड़ो लोगों ने आज पूर्व महापौर भारतीय जनता पार्टी कोरबा विधानसभा के प्रत्याशी लखन लाल देवांगन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कोरबा भाजपा चुनाव कार्यालय में भाजपा प्रवेश किया।
युवा देश का भविष्य, उनका जुड़ना मजबूत सरकार की कार्यशैली का प्रतीक
दर्री में युवाओं के कांग्रेस प्रवेश के अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि कांग्रेस के विचारधारा से जुड़कर एक अच्छी पहल युवाओं द्वारा की जा रही है जो स्वागत योग्य है।उन्होने आगे कहा कि दर्री क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के पहल से खुलने वाले पॉवर प्लांट से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। यह मजबूत सरकार की कार्यशैली का प्रतीक है। वही अनिल द्विवेदी ने कहा कि शहर विधायक के कार्यकाल में सभी वार्डों का समुचित विकास हुआ है। हम युवा वर्ग को एक बार फिर कांग्रेस को विजयी बनाने के लिये कमर कस लेना है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास कार्यों में गति आई है। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, संतोष राठौर, सकुन राठौर, गोलू यादव भी उपस्थित थे।

कांग्रेस पार्टी में प्रवेश के दौरान युवा

भाजपा पार्टी में प्रवेश के दौरान लोग