Uncategorized

ब्रेकिंग न्यूज: इंटक के पदाधिकारियाें के खिलाफ धाेखाधड़ी का FIR , बालकाे इंटक में जमाधन के दुरूपयाेग का मामला

प्रबंधकारिणी अध्यक्ष जी. संजीवा रेड्डी व कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह के साथ जयप्रकाश यादव व रमेश जांगिड़ भी बने आराेपी, उप महासचिव ने लिखाई है रिपाेर्ट

 

काेरबा। बालकाे इंटक के महासचिव जयप्रकाश यादव धाेखाधड़ी के एक मामले में फरार है। दूसरी ओर बालकाे थाना में धाेखाधड़ी का एक और एफआईआर दर्ज हुआ है। जिसमें उसके अलावा इंटक के अध्यक्ष जी. संजीवा रेड्डी, कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह, व काेषाध्यक्ष रमेश जांगिड़ आराेपी बनाए गए हैं। मामले में प्राथी नरेंद्र तिवारी है जाे बालको इंटक के उप महासचिव हैं। जिन्हाेंने रिपाेर्ट लिखाई है कि इंटक के सदस्यों एवं अनुदानकर्ताओ की राशि संघ के बैंक खाता में जमा किया जाता था। उक्त खाता में जमा रकम का छलपूर्वक आहरण कर इंटक के सदस्यों को आर्थिक क्षति पहुंचाते हुए जमा धन का दुरूपयोग किया गया है। उनसे बिना चर्चा और हस्ताक्षर के ऐसा करीब 6 साल से किया जा रहा था। उल्लेख है कि कानूनी खर्चे के रूप में 3 लाख रुपए दिखाते हुए गबन किया गया। जबकि संघ का बालकाे के कर्मियाें के लिए काेई भी कानूनी मामला लंबित नहीं है।

ये है पूरी शिकायत….