टाेल प्लाजा के कर्मी से मारपीट कर कार चढ़ाकर भाग रहे थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटघाेरा-अंबिकापुर हाईवे पर चाेटिया स्थित टाेल प्लाजा की घटना

काेरबा। कटघाेरा-अंबिकापुर हाईवे पर चाेटिया में स्थित टाेल प्लाजा में बुधवार की दाेपहर 2 बजे कार सीजी-27-एल-9100 व सीजी-27-एन-7013 अंबिकापुर की ओर पहुंचे। कार सवार कटघाेरा की ओर जा रहे थे। इस दाैरान टोल नाका में कार्यरत कर्मी ने टाेल टैक्स देने की बात कही। कार सवार लाेगाें ने खुद काे कांग्रेस से जुड़ा बताते हुए टाेल नाका कर्मी सोनू सिंह और फरमान खान के साथ गाली-गलाैच और मारपीट की। टोल नाका के मैनेजर राजेश सरदार ने समझाईश देते हुए कहा कि आप लोग छूट के श्रेणी में नहीं आते, टोल टैक्स राशि का भुगतान कर आगे जाएं। लेकिन कार सवार युवक हमारे कार का पूरे छत्तीसगढ में कहीं भी टोल टैक्स नहीं लगता है कहते हुए चमकाने लगे। वे लाेग गाली व देख लेने की धमकी देते हुए खुद ही बेरिकेट को उठाकर कार को आगे बढ़ाने लगे। तब साेनू सिंह व फरमान खान ने कार के सामने जाकर राेकने के लिए कहा। तब कार सीजी-27-एल-9100 का चालक सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने फरमान खान के ऊपर कार चढ़ाते हुए आगे निकला। वे भागने लगे ताे पुलिस काे सूचना दी गई। बांगाे थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन देवांगन ने अपने टीम व डायल 112 के साथ मिलकर दाेनाें कार का पीछा किया। ग्राम घुमानीडांड़ के पास घेराबंदी कर कार काे पकड़ा गया। दाेनाें कार में सवार सिद्धार्थ श्रीवास्तव, तनिष्क शर्मा, शुभम दुआ, सूर्यदेव मरावी व नितेश सिंह उर्फ सानू सभी निवासी कोण्डागांव काे गिरफ्तार किया गया। न्यायालय पेश करने पर उन्हें जेल भेज दिया गया।
उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन, सउनि कुंवर साय पैकरा, सउनि रामनारायण रात्रे, सउनि नरेन्द्र सिंह परिहार आरक्षक रजत कैवर्त, ईतवार सिंह, डायल 112 आरक्षक संजीव कंवर, का महत्वपूर्ण भूमिका रही।