छत्तीसगढ़

मतगणना के 2 घंटे पूरे…जयसिंह अग्रवाल 2100 और पुरुषोत्तम कंवर 450 वोट से पीछे, दुलेश्वरी सिदार 881 से आगे

कोरबा। मतगणना शुरू हुए अब 2 घंटे हो चुके हैं इसके साथ ही कोरबा की चारों सीट का रुझान सामने आ गया है सबसे हॉट सीट कोरबा में लखन लाल देवांगन आगे चल रहे हैं जबकि वर्तमान विधायक व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल उनसे 2100 वोट से पीछे हैं इसी तरह कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान विधायक पुरुषोत्तम कंवर 450 वोटो से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल से पीछे चल रहे हैं। पाली तानाखार विधानसभा से पहले राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार 881 वोटो से आगे चल रही है।