छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज: जनपद पंचायत के सीईओ जीके मिश्रा तत्काल प्रभाव से निलंबित, करतला में पदस्थापना के दाैरान सीसी राेड निर्माण व हाई स्कूल अहाता निर्माण में की थी गड़बड़ी

जनपद पंचायत कोरबा में भी कार्यो को लेकर रहे चर्चित

 

काेरबा। जनपद पंचायत काेरबा में सीईओ के पद पर पदस्थ चर्चित अधिकारी जीके मिश्रा काे शुक्रवार काे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उनके खिलाफ वर्ष 2019-20 मेें जनपद पंचायत करतला में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर रहते हुए सीसी राेड निर्माण के कार्याे व हाई स्कूल आहाता निर्माण के कार्याे की गुणवत्ता के अभाव व गंभीर वित्तीय अनियमितता का आराेप लगा था। जिसके जांच के बाद छत्तीसगढ़ शासन के उप सचिव एमरेसिया खेस्से ने जीके मिश्रा के तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। जीके मिश्रा के उक्त कृत्य काे कतर्व्य के प्रति लापरवाही व गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है बताया गया है। निलंबन अवधि के दाैरान जीके मिश्रा इंद्रावती भवन रायपुर में रहेंगे।