Uncategorized

लूट के बाद रायपुर में मजदूर बनकर छिपा था लूट का आरोपी, पुलिस टीम ने मजदूर के भेष में पहुंचकर पकड़ा

iPhone 17PRO max

कोरबा। बालकोनगर में हुए लूटपाट की घटना के बाद आरोपियों में शामिल एक बदमाश फरार होकर रायपुर के एक प्लांट में मजदूर बनकर छिपा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी वहां पहुंची और मजदूर के भेषभूषा में पहुंचकर घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

घटना करीब 3 माह पहले 23 अक्टूब को बालको थाना अंतर्गत लालघाट शराब दुकान के पास हुई थी। जहां खरमोरा निवासी शहाबुद्दीन खान पर कुछ लोगों ने हमला करते हुए मारपीट और लूटपाट की थी। इस दौरान उसके जेब से पर्स, दस्तावेज व मोबाइल की लूट की थी, पर्स में 20 हजार रुपए था जो बदमाश लेकर भाग निकले थे।

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था। जांच में आरोपी नीरज सिंह उर्फ राजा ठाकुर, मितेश सिंह उर्फ इल्ले, राहुल मूर्ति, विनय कंवर, अभिषेक सिंह राजपूत उर्फ राजा राजपूत का शामिल होना पाया गया। मामले में अन्य आरोपी गिरफ्तार करके जेल भेजे गए थे जबकि अभिषेक सिंह घटना के बाद से फरार था। पुलिस उसकी जानकारी जुटा रही थी जिसके रायपुर के धनौली स्थित एक प्लांट में होने का पता चला। सूचना पर बालको थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी ने एएसआई इमरान खान के नेतृत्व में टीम बनाकर
रवाना किया। एएसआई इमरान खान हमराह आरक्षक मनोज मिर्जा, नवरतन सिदार व सैनिक संतोष साहू के साथ रायपुर पहुंचे, जहां बताए गए लोकेशन पर टीम मजदूर के भेषभूषा में पहुंची। पतासाजी करते हुए फरार आरोपी के वहां होने की पुष्टि के बाद घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार किया गया। जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

iPhone 17PRO Max

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *