Uncategorized

भारतमाला हाईवे पर बाइक सवार युवक से मारपीट व लूटपाट, चार आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

News by: हरेंद्र डिक्सेना, जिला ब्यूरो चीफ, जयवीरू न्यूज

कोरबा।कोरबा-चांपा मार्ग अंतर्गत उरगा पुलिस ने तरदा-बिलासपुर भारत माला रोड स्थित अखरापाली टोल प्लाजा के पास युवक के साथ मारपीट कर लूटपाट करने के मामले में अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ करते हुए चार कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने कथित आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 04 बेल्ट एवं लूटे गए रुपए में से 400 रुपए बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार 22 नवंबर की शाम लगभग 6 बजे प्रितेश मिर्झा सर्वमंगला मंदिर दर्शन के बाद नहर रोड से होकर ग्राम तरदा की दिशा में अपने घर कोरबा लौट रहा था। इसी दौरान अखरापाली टोल प्लाजा के पास 5-6 लोगों ने उसे रोककर बेल्ट व मुक्कों से बुरी तरह पिटाई की। आरोपियों ने उसके पास रखे 2000 रुपए नगद व मोबाइल फोन लूट लिया और उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गए।उक्त मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद अपराध क्रमांक 524/2025 धारा 296, 351(3), 115(2), 310(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसके अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार कथित आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
उरगा पुलिस ने कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिन ठाकुर तथा नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में कथित आरोपियों ने बताया कि उन्होंने संदेहवश ग्राम की एक लड़की का पीछा किए जाने को लेकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 04 बेल्ट, 2000 रुपए की लूट में से बचे 400 रुपए तथा मोटरसाइकिल जब्त की। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Oplus_131072
Oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *