जाने के लिए नहीं मिला वाहन…पैदल ही घर के रास्ते निकल गई दूध व्यवसाई महिला, रास्ते में तेज रफ्तार कार ने कुचला

जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, हर दूसरे तीसरे दिन किसी न किसी मार्ग में सड़क हादसों से लोगों की मौत हो रही है। पुलिस हादसों को रोकने के लिए लगातार प्रयास भी कर रही है, लेकिन इसके बाद भी कहीं ना कहीं चुप होने से हादसे हो ही रहे हैं जो प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। सोमवार की शाम करतला क्षेत्र में फिर हुए हादसे में महिला दूध व्यवसाई की मौत हो गई। घटना करतला थाना क्षेत्र के सालिहाभाटा की है। यहां निवासरत बूंद कुंवर 65 वर्ष पति सरवन राम दूध बेचने का व्यवसाय करती है। सोमवार को वह हमेशा की तरह दूध बेचने ग्रामीण क्षेत्र गई थी। जहां देर शाम होने की वजह से उसे घर जाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया। फिर क्या था वह पैदल ही अपने घर को निकल पड़ी। बीच रास्ते में हरीपारा के पास पहुंची थी कि एक तेज रफ्तार कार के चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की नजर पड़ी तो उसे आनन-फानन में उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।