Uncategorized

दीवार गिरने से खेल रहे भाइयों की हुई मौत

पाली विकासखंड के राहा गांव में साेमवार की शाम हुई घटना

काेरबा। पाली विकासखंड के राहा गांव में साेमवार की शाम घर का दीवार गिरने से गांव के बसंत यादव के  3 बच्चाें की माैत की घटना हुई। जिसमें छोटा पुत्र रूबेश 4 साल,  मंझला पुत्र रितेश 6 साल और सबसे बड़ा रूपेश 8 साल का था। घटना के समय तीनों बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे। जाे मलबे के नीचे दब गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मलबे में दबे बच्चों के शव को बाहर निकाला। दूसरी ओर घटना के बाद मृत बच्चों के परिवार समेत गांव में शोक की लहर फैल गई।