Uncategorizedछत्तीसगढ़
संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा यज्ञ में आज महात्मय कथा व शुकदेव जन्म उत्सव, समिति ने की श्रद्धालुओं से कथा श्रवण हेतू शामिल होने की अपील

कोरबा। बालकोनगर के परसाभाठा वार्ड में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हो गया है। यजमान डॉ. एमएल चंद्रा व राजेश्वरी चंद्रा के मौजूदगी में आज कथावाचिका देवी तन्नू पाठक द्वारा आज से अपने श्रीमुख से कथा वाचन किया जाएगा।

भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन आज गुरुवार को महात्मय कथा व शुकदेव जन्म उत्सव मनाया जाएगा। साथ ही आर्कषक झांकी द्वारा प्रभु की अद्भुत लिलाओं का दर्शन होगा।
नव दुर्गा महिला समिति ने 26 नवंबर से 4 अप्रैल तक आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात में हरि इच्छा तक होने वाले कथा के दौरान शामिल होकर पुण्य को अर्जित करने के लिए सभी शहरवासियों एवं श्रद्धालुओं से कथा में शामिल होने की अपील की है।

