छत्तीसगढ़

काेरबा एसपी के अभियान ने कर दिया बड़ा कमाल…जितने अवैध काराेबारी सालभर में नहीं पकड़ाते थे उतने 4 माह में ही गिरफ्तार, 102 जेल भी भेजे गए

अवैध काराेबारियाें व शराब पीकर हुडदंग करने वालों में पुलिस का दिखने लगा भय, समाज में आ रहा है सुधार, लाेग कर रहे हैं अभियान की सराहना

छत्तीसगढ़। काेरबा एसपी संतोष सिंह द्वारा लोगों खासकर नाबालिग व किशाेर वर्ग के लड़काें को नशे के आगोश से बाहर निकालने के लिए निजात अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा गांव-गांव व शहर-शहर में चौपाल लगाकर ताे स्कूल-काॅलेज में शिविर के जरिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयाेजित किया जा रहा है। ताकि लोगों को नशे के मकड़जाल से बाहर निकाला जा सके।

दूसरी ओर ऐसे लोग जो नशे का अवैध कारोबार करते हैं उन्हें सबक सिखाने के लिए एसपी संताेष सिंह व उनकी पूरी टीम ने पिछले 4 महिने में ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। अवैध शराब, गांजा समेत नशीली दवा, हुक्का के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1054 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें से 102 आराेपी काे जेल भेजा जा चुका है।

निश्चित तौर पर एसपी संताेष सिंह की इस कार्यवाही से इस अवैध कारोबार में जुड़े लोगों के हाथ पैर कांप रहे हैं। तो वहीं आम लोग इस निजात अभियान की खुले मुख से तारिफ भी कर रहे हैं और इस अभियान में लोग जुड़ते ही चले जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष गृह मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था बीपीआरएंडडी ने छत्तीसगढ़ पुलिस के निजात अभियान को देश के तीस सर्वोत्तम स्मार्ट-पुलिसिंग अभियानों में शामिल किया था। इस राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पा चुके जीरो-टॉलरेंस कार्यवाही व व्यापक जन-जागरूकता वाले कार्यक्रम, निजात अभियान के अब कोरबा जिले में भी सार्थक परिणाम आने लगे हैं।

मुख्यमंत्री की मंशा हाे रही है कोरबा में सफल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पुलिस को अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिया गया है। जिसके आधार पर डीजीपी अशोक जुनेजा व आईजी बिलासपुर रतनलाल डांगी के मार्गदर्शन में एसपी संताेष सिंह के निर्देश पर काेरबा पुलिस निजात अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई कर रही है। जुलाई से लेकर अब तक आबकारी एक्ट के 964 प्रकरणों में 1033 लाेग आरोपी गिरफ्तार हुए, जिनसे 2022 लीटर अवैध शराब जप्त हुई है। गैर-जमानतीय प्रकरणों के कुल 102 आरोपी जेल भेजे गए हैं। गिरफ्तार लोगो में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों की काफी बड़ी संख्या हैं, जिससे ऐसे लोगों में भय व्याप्त हुआ है।

3 साै से ज्यादा जनजागरूकता कार्यक्रम
निजात अभियान काे सफल बनाने के साथ अवैध नशे के खिलाफ लाेगाें काे जागरूक करने के लिए जिले के हॉट-बाजार, स्कूल-कॉलेज, त्यवहारों, अन्य धार्मिक आयोजनों आदि में जागरूकता रथ, जिंगल्स, सभा, रैली, जुलूस आदि द्वारा निजात का प्रचार लगातार किया जा रहा है। नशे के आदी लोगों की काउंसलिंग हेतु जिले के थानों में नशा-मुक्ति कक्ष भी निर्माणाधीन है। 4 माह की अवधि में 3 साै से अधिक जनजागरूकता कार्यक्रम आयाेजित किया जा चुका है। जिससे इस अभियान में समाज के सभी लोगों व वर्गों की सहभागिता हो रही है और अभूतपूर्व जन-समर्थन मिल रहा है।