कोरबा में निकाय चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस में दावेदार तय, इन नामों की चर्चा, शाम तक हो जाएगी घोषणा

कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी तेज हो गई है और पार्टियों के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा के लिए बैठकों का दौर भी जारी रखा गया है। भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठकों के बीच वार्ड प्रत्याशियों के नाम की सूची फाइनल की जा रही है। वहीं कांग्रेस के पर्यवेक्षक व पीसीसी उपाध्यक्ष गुरुमुख सिंह होरा ने कोरबा में आयोजित बैठक में महापौर व पार्षद प्रत्याशियों का पैनल लिफाफा में बंद कर राजधानी रवाना हो गए हैं। नगर पालिक निगम के 67 वार्डों के लिए भी प्रत्याशियों के नामों को प्रदेश कार्यालय से सूची जारी की जाएगी।
भाजपा में कोरबा नगर निगम के लिए आरक्षित सामान्य महिला महापौर के लिए श्रीमती संजू देवी राजपूत, आरती विकास अग्रवाल, वैशाली रत्नपारखी, ज्योति वर्मा, रितु चौरसिया, प्रीति स्वर्णकार, रानी हरकेश यादव, उमा भारती सराफ, कल्पना पटेल, रश्मि लाम्बा, रुकमणी नायर, मनोरमा शर्मा, मंजू सिंह सहित 14 नामों की सूची प्रदेश कार्यालय को भेजी गई है वहीं कांग्रेस से श्रीमती उषा तिवारी, रेखा त्रिपाठी, सपना चौहान, रुबी तिवारी, अमृता निषाद, श्रीमती दर्शन मानिकपुरी ने दावेदारी प्रस्तुत की है। दोनों ही दलों से एक नाम पर मोहर लगाकर प्रदेश कार्यालय से प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।
सभापति के लिए भाजपा के पूर्व सभापति अशोक चावलानी फिर से पार्षद बनने आरपी नगर वार्ड से चुनावी मैदान में उतरने की इच्छा जताई है। इसी तरह बालको के पूर्व पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष हीतानंद अग्रवाल निहारिका क्षेत्र के शिवाजी नगर वार्ड से चुनावी मैदान से उतरने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं रितु चौरसिया और आरती विकास अग्रवाल, रानी हरकेश यादव महापौर प्रत्याशी बनने से चूकते हैं तो फिर एक बार पार्षद प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमाने की तैयारी में है।
भाजपा से महापौर के लिए 5 नामों का पैनल
श्रीमती आरती विकास अग्रवाल, सुश्री ऋतु चौरसिया, श्रीमती कल्पना पटेल, श्रीमती संजू देवी राजपूत, श्रीमती वैशाली रत्न पारखी।
कांग्रेस से महापौर के लिए 2 नामों का पैनल
श्रीमती उषा तिवारी, श्रीमती रेखा त्रिपाठी।
पार्षद के लिए इनका नाम लगभग फाइनल
भाजपा संगठन सूत्रों की मानें तो चंद्रलोक सिंह गुड्डू सीएसईबी पथर्रीपारा, नरेन्द्र देवांगन कोहडिय़ा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं वार्ड 1 से युगल कैवर्त, वार्ड 2 से ईश्वर पटेल, वार्ड 3 से स्मृति सत्यवान राठौर, वार्ड 4 से दिनेश झा, वार्ड 5 से भुवनेश्वर देवांगन, वार्ड 6 से नूतन सिंह ठाकुर, वार्ड 7 से धनश्री साय, वार्ड 8 से रूबी सागर, वार्ड 9 से सुफल राधा महंत, वार्ड 11 से उर्वशी, वार्ड 12 से श्रीमती गिरीश नामदेव के अलावा शारदा विहार-1 से स्मिता सिंह व शारदा विहार-2 से विशाल रश्मि सचदेवा, परिवहन नगर वार्ड से मनोज अनिता अग्रवाल सहित दो दर्जन से भी अधिक दावेदारों को हरी झण्डी देकर चुनावी समर में उतरने के संकेत दे दिए हैं।
पालिका में भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी
दीपका-राजेन्द्र सिंह राजपूत, कटघोरा- आत्मा राम पटेल, पाली- अजय जायसवाल, बांकीमोंगरा- श्रीमती राखी अग्रवाल के नाम पर अंतिम भरोसा जताया गया है।
पालिका में कांग्रेस पद के संभावित प्रत्याशी
दीपका – दिलीप सिंह, विकास शुक्ला, कटघोरा- राज जायसवाल, आशीष जायसवाल, पाली- श्रीमती सावित्री श्रीवास का नाम पैनल में शामिल किया गया है।
नेताओं की चली तो आरती या कल्पना को महापौर की टिकट, संगठन से कई नाम पर मजबूत रितु चौरसिया
भाजपा सूत्रों की मानें तो आला कमान में बैठे नेताओं की चली तो पार्षद आरती विकास अग्रवाल और भाजपा जिला के पूर्व महामंत्री नवीन पटेल की धर्मपत्नी कल्पना पटेल के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जा सकती है और संगठन की चली तो शेष बचे तीन नाम संजू देवी राजपूत, वैशाली रत्नपारखी, रितु चौरसिया पर भाजपा दांव आजमाएगी।

मॉडर्न मोबइल इंस्टिट्यूट
मोबाईल रिपेयरिंग कोर्स
मात्र 30 दिनों मे मोबाईल सीखें और कमाएं हर महीने 15000 से ज्यादा
महानगरों की तर्ज पर कोरबा में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
उपलब्ध सुविधाएं
👉 8 से 10 घंटे क्लास 👉फ्री टूल किट एवं मदर बोर्ड 👉थिवरी एवं प्रेक्टिकल क्लास 👉हार्डवेयर एवं प्रोग्रामिंग 👉🅾︎🅲︎🅰︎ग्लास रिपेरिंग पावर IC, CPU, EMMC,REBOLING
नोट सिखने के बाद अगर आप चाहें तो जॉब की तत्काल व्यवस्था उपलब्ध
मॉडर्न मोबइल इंस्टिट्यूट कोरबा
मोबइल नंबर 9329444027,9754222211