Uncategorized

“AK भईया” के बाद अब फ्लोरा मैक्स के दूसरे डायरेक्टर, कैशियर समेत टॉप-10 लीडर की हुई गिरफ्तारी, कोर्ट से भेजा गया जेल

महिलाओं से ठगी का मामला: बैंक खातों की चल रही है जांच, दूसरी ओर चांपा थाना में भी अखिलेश सुमित उसके करीबियों के खिलाफ एफआईआर

कोरबा। फ्लोरा मैक्स कंपनी में महिलाओं से रकम निवेश करवाकर ठगी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दूसरे डायरेक्टर, मैनेजर सह कैशियर समेत टॉप-10 लीडर को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चार पहिया व दोपहिया वाहन मिलाकर 7 वाहन व दस्तावेज जब्त किए गए।

ठगी के मामले में अब तक गिरफ्तार हुए आरोपी

आत्मनिर्भर बनाने का सब्जबाग दिखाकर फ्लोरा मैक्स कंपनी में महिलाओं से 30 हजार से लेकर 0000 हजार रुपए तक निवेश कराया गया। करीब 3 साल से चल रही कंपनी द्वारा 10 हजार से लेकर 60 हजार रुपए तक महिलाओं से निवेश कराकर 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई है। मामले में एक सप्ताह पहले एफआईआर हुई। इसके साथ ही डायरेक्टर अखिलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। सोमवार को उसे वापस जेल भेज दिया गया। वहीं उसके बयान के आधार पर टीम गठित करके छापेमारी व जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान कंपनी के दूसरे डायरेक्टर व अखिलेश सिंह के बड़े भाई राजू सिंह, मैनेजर सह कैशियर मयाराम साहू व टॉप-10 लीडर संतोषी साहू, हेमा ताड़िया, ओमेश्वरी नायडू, सरिता वैष्णव, हेमबाई यादव, पूनम मूदलीयार, कल्याणी नामदेव, सरोजनी वैष्णव, सरोजनी चंद्रा व गुड़िया सिंह के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया गया। उनके घरों की तलाशी लेकर दस्तावेज के अलावा अखिलेश सिंह के घर से कार समेत अन्य लीडरों के यहां से इको वेन व स्कूटी मिलाकर कुल 7 वाहन भी जब्त किए गए। सभी से पूछताछ के बाद कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को उनकी गिरफ्तारी कर ली। गिरफ्तार होने वाले आरोपियों में धोखाधड़ी की शिकायत करने वाले टॉप-7 लीडर भी शामिल है। सभी को कोर्ट मैं जमानत नहीं मिली और उन्हें जेल भेज दिया गया।

अब चांपा में भी अखिलेश समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज 

डायरेक्टर अखिलेश सिंह ने कोरबा के अलावा राज्य के कई अन्य शहरों में फ्लोरा मैक्स कंपनी का ब्रांच (सेंटर) शुरू किया। चांपा शहर के ओमसिटी में करीब 1 साल पहले सेंटर खोला गया था। जहां अखिलेश सिंह अध्यक्ष, नितिशा बघेल उपाध्यक्ष, राजू सिंह सचिव, गुड़िया सिंह कोषाध्यक्ष व ईश्वर महंत कैशियर बनकर कंपनी चला रहा थे। चांपा के एसडीओपी यदुमणी सिदार के मुताबिक दारंग (चांपा) निवासी नीरा साहू की रिपोर्ट पर उक्त नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का एफआईआर दर्ज किया गया है। प्राथी ने अपने चैनल से जुड़े 380 महिलाओं से 1 करोड़ 14 लाख की ठगी होने का उल्लेख किया है।

सिटी सेंटर मॉल में रहता था मिला जैसा माहौल, अब पसरा सन्नाटा

फ्लोरा मैक्स कंपनी ने एक साल पहले शहर के पावर हाउस रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल के कमरों को किराए पर लेकर पहले अपना सेंटर खोला। जहां डायरेक्टर ऑफिस, मैनेजर सह कैशियर ऑफिस, ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया गया। बाद में शहर के 10 थोक व्यापारियों को भी भरोसे में लेकर अपने खर्च पर उनका शॉप शुरू कराया। इसके एवज में सिटी सेंटर कंपनी की ओर से करीब 2 लाख रुपए किराया दिया जा रहा था। सेंटर व शॉप होने से दिनभर वहां हजारों की संख्या में लीडर व महिला सदस्य मौजूद रहते थे। वहीं अब फ्लोरा मैक्स के सभी ऑफिस व शॉप में पुलिस की सील लगी है। इससे सिटी सेंटर में सन्नाटा पसरा हुआ है।

शहर के होल सेल व्यापारियों के भी 70-80 लाख रुपए फंसे फ्लोरा मैक्स में

फ्लोरा मैक्स कंपनी ने शहर के संतोषी साड़ी, जुबेर रेडिमेड, श्याम बैंगल, ईस्माइल शू पैलेस, गुड़िया गारमेंट्स, कविता ज्वेलरी व अन्य छोटे-बड़े होल सेलर समेत करीब 55 व्यापारियों से अनुबंध कर लिया था। इसके लिए फ्लोरा होल सेल के नाम से फर्म बनाकर व्यापारियों से उधार में कपड़े, जूता-चप्पल व मनिहारी सामान लिया जा रहा था। इसके अलावा कंपनी से जुड़े सदस्यों को भेजकर भी उधार में सामान उपलब्ध कराया जा रहा था। लेकिन व्यापारियों को भुगतान के लिए लगातार घुमाया जा रहा था। अब कंपनी बंद होने से उक्त सभी होल सेलर के करीब 70-80 लाख फंस गए हैं।

कंपनी के सभी प्रमुख 13 लोगों की गिरफ्तारी, विवेचना जारी: एएसपी 

एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान के मुताबिक फ्लोरा मैक्स कंपनी के प्रमुख लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत एफआईआर दर्ज है। उक्त मामले में पहले डायरेक्टर अखिलेश सिंह को गिरफ्तार करके रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। जिसके आधार पर अब तक सभी प्रमुख 13 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है। निवेश की रकम से खरीदी गई वाहनों को भी जब्त किया गया है। मामले में आगे विवेचना जारी है।