छत्तीसगढ़

डाक मतपत्र की गिनती के बाद कोरबा में दिग्गज हुए पीछे, लखन लाल देवांगन और फूल सिंह राठिया आगे

कोरबा। कोरबा में जारी मतगणना में कोरबा व रामपुर सीट पर डाक मत पत्र की गिनती पूरी हो गई है दोनों ही सीट पर वर्तमान विधायक दिग्गज नेता जय सिंह अग्रवाल और ननकी राम कंवर अपने प्रतिद्वंदी क्रमश: लखन लाल देवांगन और फूल सिंह राठिया से पीछे हो चुके हैं। जय सिंह अग्रवाल 900 मत से तो नाना की राम कंवर 810 मत से पीछे हैं।

देखे किसे कितने मत

बीजेपी प्रत्याशी- लखनलाल देवांगन वोट-2896

कांग्रेस प्रत्याशी -जय सिंह अग्रवाल वोट- 2378

 

भूपेश-रमन भी चल रहे अपने प्रतिद्वंदियों से पीछे

प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है यहां तक की वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा के प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी अपने-अपने सीटों पर पीछे चल रहे हैं।

 

मोबाइल पर देखे निर्वाचन विभाग की जानकारी

मतगणना दिवस को प्रत्येक विधानसभा के राउंडवार परिणाम की जानकारी प्रातः 8 बजे से htts: results.eci.gov.in एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।