
कोरबा। विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के साथ कलेक्टोरेट में बंद हुआ जनचौपाल अब एक बार फिर से शुरू हो रहा है। लेकिन इस बार मंगलवार नहीं बल्कि सोमवार को कलेक्टर जन चौपाल का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक सोमवार को कलेक्टर अजीत वसंत प्रातः 11 बजे से कलेक्टोरेट परिसर के नव निर्मित सभाकक्ष में आम नागरिकों की समस्याओं को सुनेंगे। ज्यादातर मामले में पारित निदान करते हुए आवेदकों को राहत पहुंचाया जाएगा।
गौरतलब है कि कलेक्टर जनचौपाल में बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं। वह ऐसी समस्याएं होती हैं जो लंबे समय से निराकृत नहीं हो पाती है या सरकारी दफ्तरों में कई चक्कर लगाने के बाद आवेदक निराश हो चुके होते हैं। वे कलेक्टोरेट में समस्याओं का त्वरित निदान की उम्मीद के साथ पहुंचते हैं।
