कोरबा

नाबालिक से कही गई डंडा डालने की बात ने ले लिया उग्र रूप, तीन लाेगाें ने मिलकर कर दी हत्या 

पाली के चटवाभावना में बीदर त्याेहार के दाैरान शुक्रवार की रात हुई घटना, एक साथ चाय पीने गए थे चाराें लाेग, मजाक-मजाक में हाे गया विवाद...फिर पीट-पीटकर कर दिया अधमरा, घर में पहुंचाकर परिवार काे बताया नशा चढ़ने के कारण ऐसा है हाल

 

काेरबा। पाली अस्पताल में शनिवार की सुबह चैतमा चाैकी के चटवाभावना गांव के गाेविंद राम यादव काे बेहाेश बताते हुए उपचार कराने परिजन पहुंचे। जहां परीक्षण करने पर मृत्यु हाेना पाया गया। मामले में पाली थाना में मर्ग कायम कर पाेस्टमार्टम कराया गया। जिसमें मृतक गाेविंद की मृत्यु आपराधिक कारणों से होना बताने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या व साक्ष्य छिपाने के लिए धारा 302, 201 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा तत्तकाल बारीकी से जांच करने हेतु आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में जांच-पड़ताल की गई। घटना की बारीकी से जांच करने पर पाया गया कि शुक्रवार  दिनांक 2/12/22 को ग्राम चटवाभावना में बीदर का त्योहार था जिसमे गाेविंद राम रात्रि 10-11बजे देवालय गया था। जाे नाच-गाना कर रहा था। तड़के 4 बजे करीब गाेंविद अपने ही गांव के निलकुमार उर्फ पप्पू (25), राजेंद्रा कुमार मरावी (22) और विधि से संघर्षरत बालक (नाबालिक) के साथ चाय पीने एक मोटरसाइकिल में बैठकर कपोट मेन रोड गया था। जहा वापसी दौरान विधि से संघर्षरत बालक को मजाक-मजाक में मृतक द्वारा हाथ में पकड़े डंडे की बात को लेकर गाली दिया गया। तब नाबालिक व उसके साथ माैजूद दाेनाें लाेग से उसका झगड़ा हाे गया। इस बात पर विवाद बढ़ा तो तीनाें ने उसे डंडे व लात से मारते हुए अधमरा कर दिया। वहीं उसे घर पहुंचा दिया। परिवार से कहा कि रात में उसने ज्यादा नशा कर लिया जिस कारण बेहाेश हाे गया है। जिसे परिजन हाेश नहीं आने की साेचकर अस्पताल ले गए थे। आरोपियों को एवं विधि से संघरत बालक को रिमांड में न्यायालय पेश किया गया है

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी पाली राजीव श्रीवास्तव, उप निरीक्षक महेन्द्र पांडे, सहायक उप निरीक्षक डीआर ठाकुर, चौकी प्रभारी चैतमा सुरेश जोगी प्रधान एवं आरक्षक प्रकाश रजक आरक्षक चमार सिंह, रामासंकर भैना सैनिक रवि पोर्ते की ममहत्वपूर्ण भूमिका रही।